दिल्ली की न्यायपालिका को सशक्त बनाने की कवायद जारी रहेगी : केजरीवाल

नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार शहर की न्यायपालिका को दुनिया में एक ‘मॉडल प्रणाली’ के रूप में मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पिछले पांच वर्षों में बजट आवंटन को 660 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,000 करोड़ रुपये किया गया है।

केजरीवाल ने यहां कड़कड़डूमा अदालत परिसर में 44 अदालत कक्षों वाले एक नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान न्यायपालिका को ‘सशक्त’ करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जतायी। इस भवन का निर्माण दिल्ली सरकार द्वारा किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली सरकार न्यायपालिका को सशक्त बनाने संबंधी कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और लक्ष्य पूरा होने तक प्रयास जारी रखेगी।’

कड़कड़डूमा अदालत परिसर स्थित भवन का उद्घाटन उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश संजय किशन कौल ने किया। इस मौके पर केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल भी मौजूद रहे।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: