दिल्ली में पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार दिवाली पर प्रदूषण 30 प्रतिशत कम रहा: गोपाल राय

नयी दिल्ली, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में पिछले साल की तुलना में इस बार दिवाली पर प्रदूषण 30 प्रतिशत कम रहा और शहर में दिवाली के अगले दिन वायु गुणवत्ता पांच साल बाद सबसे ठीक रही।

राय ने कहा कि मंगलवार को (दिवाली के बाद) वायु गुणवत्ता सूचकांक 323 रहा जबकि पिछले साल यह 462 था।

उन्होंने आज 150 सचल एंटी-स्मॉग गन की शुरुआत की। इससे संबंधित कार्यक्रम से इतर राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली के लोग इस साल दिवाली पर बहुत सतर्क थे। आज प्रदूषण का स्तर पांच साल में सबसे कम है।’’

राय ने कहा कि राजधानी में उन 40 स्थानों पर एंटी-स्मॉग गन लगाई जाएंगी जहां वायु प्रदूषण ज्यादा है।

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल दिवाली पर प्रदूषण में 30 प्रतिशत की कमी आयी है। उन्होंने कहा, ‘‘323 एक्यूआई अभी चिंताजनक है और हमें बताता है कि आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण बढ़ेगा।’’

राय ने दावा किया कि पंजाब सरकार ने केंद्र के समर्थन के बिना राज्य में पराली जलाने के मामलों पर नियंत्रण पाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब में दिवाली वाले दिन (सोमवार को) पराली जलाने की 1,019 घटनाएं सामने आईं जबकि पिछले साल दिवाली पर इनकी संख्या 3,032 थी। दूसरी तरफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के मामले बढ़े हैं।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: