दुखद है कि महिला आरक्षण विधेयक अब तक पारित नहीं हुआ: देवगौड़ा

बेंगलुरू, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा कि अब तक महिला आरक्षण विधेयक का पारित नहीं हो पाना दुखद है। साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई कि नयी पीढ़ी इस विषय को आगे ले जाएगी।

जनता दल (एस) के शीर्ष नेता ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सभी लोगों को महिला दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। महिलाओं का सशक्तीकरण हमारे राष्ट्र की प्रगति का प्रतीक है। 1995 में मुख्यमंत्री और 1996 में प्रधानमंत्री के रूप में मैंने महिला आरक्षण विधेयक की पहल शुरू की थी। यह दुखद है कि यह विधेयक अब तक पारित नहीं हो सका। उम्मीद करता हूं कि नयी पीढ़ी इसे आगे ले जाएगी।’’

महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान वाला विधेयक सबसे पहले 1996 में पेश किया गया था। 2010 में राज्यसभा ने इसे पारित किया, लेकिन लोकसभा में यह पारित नहीं हो पाया है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: