नए संसद भवन की तुलना ताबूत से करने पर विहिप ने राजद की आलोचना की

नयी दिल्ली, नए संसद भवन की तुलना ताबूत से करने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की निंदा की और इसे लोकतंत्र के मंदिर का ‘‘घोर अपमान’’ तथा ‘‘जनता के विश्वास पर गंभीर हमला’’ बताया।
राजद ने नए संसद भवन के वास्तुशिल्प की तुलना ताबूत से की जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा ने कहा कि जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की पार्टी को इसी तरह ताबूत में दफना देगी।
बिहार में सत्तारूढ़ दल राजद ने एक ट्वीट किया जिसमें एक ताबूत और नए संसद भवन को अगल-बगल दिखाते हुए पूछा गया, ‘‘यह क्या है?’’
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर राजद की पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘‘नए संसद भवन की तुलना ईसाई ताबूत से करना निकृष्टतम सोच, लोकतंत्र के मन्दिर का घोर अपमान व जन आस्थाओं पर गंभीर प्रहार है।’’
विहिप नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने वाले विपक्षी दलों की आलोचना की और कहा कि यह बेहतर होगा कि वे इसके परिसर के अंदर प्रवेश न करें।
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘संतों की उपस्थिति, सेंगोल की पुनर्स्थापना, वैदिक मंत्रोचार और वीर सावरकर की जयंती…। क्या अब सम्पूर्ण विपक्ष ताबूत में बैठ पाएगा..?? नफरत के ये सौदागर लोकतंत्र के इस नवीनतम, भव्यतम व दिव्यतम मन्दिर में ना ही घुसें तो अच्छा…।’’
विहिप के राष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांदे ने एक बयान में कहा कि यह भारत के लिए महत्वपूर्ण तिथि है जब प्रधानमंत्री ने नये संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे महान भारत के लोगों, परंपरा, संस्कृति, जीवन मूल्य की अंतनिर्हित एकात्मकता दर्शाने वाला भव्य समारोह था।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: