नाटो : तुर्की ने स्वीडन और फिनलैंड से ठोस कदम उठाने को कहा

इस्तांबुल, तुर्की के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि स्वीडन और फिनलैंड को नाटो में उनके शामिल होने पर उसकी सुरक्षा संबंधी आपत्तियों को दूर करने के लिए तत्काल ‘ठोस कदम’ उठाने चाहिए।

विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने कहा कि दोनों नोर्डिक देशों (उत्तरी यूरोप में स्थित देश) का प्रतिनिधमंडल एक सप्ताह की यात्रा के बाद तुर्की की चिंताओं के संबंध में विस्तृत जानकारी वाले दस्तावेजों जैसे… आतंकवादी समूहों से जुड़ी सूचनाएं… के साथ वापस लौट चुका है और तुर्की को उनके उत्तर की प्रतीक्षा है।

स्वीडन और फिनलैंड ने नाटो में शामिल होने के लिए पिछले सप्ताह लिखित आवेदन दिया है। यूक्रेन-रूस युद्ध की पृष्ठभूमि में यह बहुत बड़ा कदम है और अगर दोनों देश नाटो का हिस्सा बन जाते हैं तो यूरोप का पूरा सुरक्षा नक्शा ही बदल जाएगा।

गौरतलब है कि स्वीडन और फिनलैंड के नाटो में शामिल होने के लिए संगठन के सभी सदस्यों की सहमति जरूरी है लेकिन संगठन में दूसरी सबसे बड़ी सेना का मालिक तुर्की इसका विरोध कर रहा है।

उसने कुर्द उग्रवादियों के कथित समर्थन और तुर्की को हथियार बेचने पर पाबंदियों का मुद्दा उठाया है। तुर्की कुर्द उग्रवादियों को आतंकवादी मानता है।

तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा कि ‘‘यह रूख कि हम किसी भी तरीके से समय के साथ-साथ तुर्की को मना ही लेंगे, हम दोस्त और सहयोगी हैं, उचित नहीं होगा।’’ उन्होंने इस पर जोर दिया कि ‘‘इन देशों को ठोस कदम उठाने होंगे।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘हम फिनलैंड और स्वीडन की सुरक्षा चिंताओं को समझते हैं लेकिन… सभी को तुर्की की वैध सुरक्षा चिंताओं को भी समझना चाहिए।’’

मंत्री ने कहा कि तुर्की का अनुरोध है कि नाटो अपनी ‘रणनीतिक अवधारणाओं’ में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को भी शामिल करे।

तुर्की के विदेश मंत्री इस्तांबुल में पोलैंड और रोमानिया के विदेश मंत्रियों के साथ संयुक्त रूप से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

पोलैंड के विदेश मंत्री जेड. राउ ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि नाटो को और मजबूत बनाने के लिए स्वीडन और फिनलैंड को गठबंधन में शामिल करना जरूरी है।’’

रोमानिया के विदेश मंत्री बोगदान अउरेस्कु ने इससे इत्तेफाक रखते हुए कहा कि उनकी सदस्यता से ‘‘हमारी सुरक्षा मजबूत होगी।’’ एपी अर्पणा नरेश नरेश 2705 1929 इस्तांबुल

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: