निमोनिया से निपटने के लिए तीन महीने का विशेष अभियान शुरू

नयी दिल्ली, निमोनिया के महत्वपूर्ण लक्षणों का समय पर पता लगाने और सही समय तथा सही डॉक्टर से उसका इलाज कराने के वास्ते लोगों में जागरूकता फैलाने के लक्ष्य से बृहस्पतिवार को तीन महीने लंबा अभियान शुरू किया गया।


इस संबंध में जारी एक बयान के अनुसार, ‘सेव द चिल्ड्रन यूनिसेफ’ और ‘सीएचएआई’ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर निमोनिया के खिलाफ अभियान चलाना तय किया है।
इसमें कहा गया है कि बच्चों में निमोनिया से निपटने के प्रयासों के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय का लक्ष्य है कि 2025 तक शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया से होने वाली मौतों की दर घटकर प्रति 1000 पर तीन से भी कम हो जाए।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: