पलानीस्वामी ने किसानों की आय ‘दोगुनी’ करने का विश्वास जताया, द्रमुक पर प्रहार किया

कोविलपट्टी (तमिलनाडु) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने रविवार को विश्वास जताया कि भविष्य में किसानों की आय दोगुनी हो सकती है और लोगों से अपील की कि द्रमुक की ‘वंशवादी’ राजनीति को खारिज करें।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी दल एक ‘परिवार’ की पार्टी है, जिसने पहले ‘परिवार’ के प्रभुत्व वाला शासन दिया है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘अगर द्रमुक सत्ता में आती है, तो यह उपद्रवी शासन होगा।’’ वह उन कथित घटनाओं का जिक्र कर रहे थे, जिसमें मामूली मुद्दों को लेकर द्रमुक के लोगों ने हिंसा की थी।

उन्होंने लोगों से अपील की कि ‘‘सुशासन जारी रखने के लिए अन्नाद्रमुक को वोट दें।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है और इसके उपायों पर वह विचार कर रहे हैं। वह यहां किसानों से अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों की खातिर चल रहे प्रचार के तहत बातचीत कर रहे थे।

किसानों की आय बढ़ाने के तरीकों पर उन्होंने कहा कि किसानों से कृषि उत्पाद खरीदने के बाद सरकार उनका निर्यात कर ऐसा कर सकती है।

उन्होंने सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी।

पलानीस्वामी ने आरोप लगाए कि स्टालिन किसानों की तुलना ‘हुड़दंगियों’ से की और यह क्षुब्ध करने वाली बात है।

द्रमुक नेता ने कहा था कि मुख्यमंत्री हमेशा किसान होने का दावा करते हैं जो एक तमिल फिल्म के मजाकिया लहजे की तरह है, जिसमें कॉमेडियन गलत रूप से हुड़दंगी होने का दावा करता है।

स्टालिन ने कहा था कि वह किसानों का हमेशा सम्मान करते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा था कि पलानीस्वामी ‘फर्जी’ किसान हैं और केंद्र के कृषि कानूनों का राज्य सरकार द्वारा समर्थन किये जाने को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: