पाकिस्तान के मंत्री ने कोविड के मामले बढ़ने के बावजूद लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया

इस्लामाबाद, पाकिस्तान की सरकार ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की वजह से तीन महीने बाद एक दिन में एक हजार से अधिक मामले आने के बावजूद लॉकडाउन लगाने की संभावना से बृहस्पतिवार को इनकार किया।

योजना मंत्री और राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) के प्रमुख असद उमर ने मीडिया को बताया कि कोरोना वायरस रोधी संस्था महामारी की स्थिति पर कड़ी निगाह रख रही है।

उमर ने ‘जियो न्यूज़’ से कहा, “ फिलहाल लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है। हम (कोविड के मामलों की) संख्या पर बहुत करीब से नज़र रख रहे हैं। हमने आज साझा किया कि शेष दुनिया में क्या हुआ है और पाकिस्तान में क्या हो रहा है।”

उन्होंने कहा कि मुल्क की सरकार टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने पर तवज्जो दे रही है।

उमर ने रविवार को कहा था कि इस बात के साफ संकेत हैं कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी की पांचवी लहर आ चुकी है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,085 नए मामले मिले हैं। पिछली बार गत साल 14 अक्टूबर को एक हजार से ज्यादा मामले आए थे।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: