प्रधान न्यायाधीश 16 जुलाई को राजस्थान विधानसभा डिजिटल संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे

जयपुर, देश के प्रधान न्‍यायाधीश न्यायमूर्ति एन. बी. रमण राजस्‍थान विधानसभा परिसर में बने डिजिटल संग्रहालय का 16 जुलाई को लोकार्पण करेंगे।

इस दौरान राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ की राजस्‍थान शाखा के तत्‍वावधान में ‘संसदीय लोकतंत्र के 75 वर्ष’ विषय पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा।

विधानसभा अध्‍यक्ष सी. पी. जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा परिसर में बने अत्‍याधुनिक संग्रहालय का उद्देश्‍य राजस्‍थान के गौरवशाली राजनीतिक इतिहास को प्रदर्शित करने के साथ ही आम नागरिकों को राजनीतिक कार्यवाही और व्‍यवस्‍थाओं से अवगत कराना है।

देश के गुलाबी नगर जयपुर में तैयार इस विशाल संग्रहालय में राजस्‍थान की राजनीतिक विरासतों का डिजिटल प्रदर्शन रोचक तरीके से किया गया है। उन्होंने कहा कि दो मंजिलों वाले इस भव्‍य संग्रहालय में विधानसभा अध्‍यक्षों एवं मुख्‍यमंत्रियों सहित विभिन्‍न गणमान्‍य लोगों के जीवन से भी परिचित कराया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, उच्‍चतम न्‍यायालय के न्‍यायाधीश न्यायमूर्ति अजय रस्‍तोगी व न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्‍वरी और राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश न्यायमूर्ति संभाजी शिवाजी शिंदे समारोह में विशिष्‍ट अतिथि होंगे।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: