प्रभास, दीपिका पादुकोण की ‘‘कल्कि 2898-एडी’’ अगले साल होगी रिलीज

लॉस एंजिलिस, प्रभास और दीपिका पादुकोण अभिनीत विज्ञान-फंतासी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के नाम से पर्दा हट गया है और ‘‘कल्कि 2898-एडी’’ नामक यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता नाग अश्विन ने सैन डिएगो कॉमिक-कॉन (एसडीसीसी) में शुक्रवार को इसके नाम की घोषणा की। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने प्रभास और अनुभवी अभिनेता कमल हासन की मौजूदगी में एसडीसीसी में इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की पहली झलक भी साझा की। हासन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। बड़े बजट वाली इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन ने वीडियो कॉल के जरिए इस कार्यक्रम में भाग लिया। ‘‘कल्कि 2898-एडी’’ एसडीसीसी में भाग लेने वाली पहली भारतीय फिल्म है।
फिल्म निर्माताओं द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह कहानी दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में लेकर जाएगी जो उन्होंने भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखी होगी। अश्विन ने कहा कि यह फिल्म महाभारत और ‘‘स्टार वॉर्स’’ की कहानियों के लिए उनके प्रेम का नतीजा है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दिमाग में कहानी थी। मुझे विज्ञान फंतासी और पौराणिक कथा पसंद हैं और मैं महाभारत तथा ‘स्टार वॉर्स’ देखकर बड़ा हुआ हूं। इन दोनों दुनिया को जोड़ने वाली फिल्म बनाना एक आदर्श विचार लगा और इस तरह ‘कल्कि 2989 एडी’ का जन्म हुआ।’’
बच्चन ने इस फिल्म का हिस्सा होने पर खुशी जतायी और कहा कि यह एक ‘‘असामान्य और रोमांचक’’ अनुभव था। उन्होंने कहा कि उन्हें एसडीसीसी के बारे में मालूम नहीं था और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने ‘‘मुझे इस अवसर की महत्ता के बारे में बताया।’’ सी अश्विन दत्त के प्रोडक्शन वाली ‘प्रोजेक्ट के’ में दिशा पाटनी भी है।
कमल हासन ने कहा, ‘‘मैंने इस तरह की फिल्म बनाने की कोशिश की लेकिन छोटे तरीके से। ‘कल्कि 2989-एडी’ बड़े पैमाने पर है और मुझे इसका हिस्सा बनकर बहुत खुशी है।’’
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: