फीफा ने दो वर्ष में फीफा विश्व कप योजना का खुलासा किया, यूएफा ने बहिष्कार की धमकी दी

नियोन (स्विट्जरलैंड), विश्व की सर्वोच्च फुटबॉल संस्था फीफा ने यूरोप के विरोध के बावजूद प्रत्येक दो वर्ष में पुरुष विश्व कप आयोजित करने की अपनी योजना का खुलासा किया।

फीफा ने संन्यास ले चुके दिग्गज फुटबॉलरों की मौजूदगी में गुरुवार को इस प्रस्ताव को पेश किया लेकिन यूरोप ने तुरंत ही उसका विरोध कर दिया। यूएफा अध्यक्ष अलेक्सांद्र सेफरिन ने पुष्टि की कि उनकी टीमें इसका बहिष्कार करेंगी जिन्होंने 2002 में ब्राजील की जीत के बाद इस टूर्नामेंट में दबदबा बना रखा है।

सेफरिन ने ब्रिटिश दैनिक ‘द टाइम्स’ से कहा, ‘‘हम इसमें नहीं खेलने का फैसला कर सकते हैं। ’’

विश्व कप विजेता खिलाड़ियों सहित लगभग 80 पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर दो दिन के लिये कतर गये जहां उन्होंने फीफा द्वारा आयोजित वार्ता में हिस्सा लिया जिसमें प्रत्येक दो साल में टूर्नामेंट के आयोजन पर सहमति बनी।

ब्राजील के दिग्गज रोनाल्डो ने कहा, ‘‘हम सभी इस नये प्रस्ताव पर सहमत हैं। यह शानदार है।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: