ब्राह्मणों की नाराजगी की वजह से टेनी को नहीं हटा रहे है प्रधानमंत्री : ओवैसी

बिजनौर, उतर प्रदेश के बिजनौर में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चार किसानो की रौंदकर हत्या करने के मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को प्रधानमंत्री ब्राह्मणों की नाराजगी की वजह से नही हटा रहे हैं।

ओवैसी ने यहां रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लखीमपुर मामले में प्रधानमंञी अपने मंञीमंडल से केंद्रीय मंत्री को इसलिए नही हटा रहे हैं क्योंकि उन्हें इस बात का डर है कि कहीं उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण वोटर नाराज न हो जाए ।

प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए ओवेसी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा तब चरितार्थ होता जब ज्ञानवापी मस्जिद,दिल्ली की जामा मस्जिद,अजमेर दरगाह और मथुरा की मस्जिद को भी संवारा जाता ।

उन्होंने बेटी की शादी की उम्र 18 वर्ष से 21 करने की भी आलोचना की ।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: