ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली इस सप्ताह भारत यात्रा पर आयेंगे

नयी दिल्ली, ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली इस सप्ताह भारत की यात्रा पर आयेंगे और इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद-आतंकवाद निरोधक समिति (यूएनएससी- सीसीटी) की विशेष बैठक में हिस्सा लेंगे ।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि संयुक्त राष्ट्र की इस विशेष बैठक में हिस्सा लेने वालों में ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली शामिल होंगे।

भारतीय मूल के ऋृषि सुनक के मंगलवार को प्रधानमंत्री बनने के बाद ब्रिटेन से शीर्ष स्तर पर यह पहली अधिकारिक यात्रा होगी । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद-आतंकवाद निरोधक समिति की बैठक 28-29 अक्टूबर को होगी । 28 अक्टूबर को यह मुम्बई में होगी जबकि 29 अक्टूबर को दिल्ली में चर्चा होगी । समझा जाता है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने ब्रिटिश समकक्ष से बैठक से इतर चर्चा कर सकते हैं । मंगलवार को जयशंकर और क्लेवरली के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई थी ।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: