ब्रिटेन, यूरोपीय संघ के साथ एफटीए पर तेजी से काम जारीः अनुप्रिया

नयी दिल्ली, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस साल के अंत तक ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) को लेकर जारी बातचीत का कुछ ठोस नतीजा सामने आने की संभावना जताई है।

पटेल ने शुक्रवार को निर्यातकों के संगठन फियो के एक पोर्टल की शुरुआत करते हुए कहा कि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के साथ एफटीए को लेकर तेजी से बात चल रही है और सरकार संभवतः इस साल के अंत तक कुछ समझौतों को ठोस आकार दे पाने में कामयाब हो पाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ संपन्न एफटीए को बहुत जल्द क्रियान्वित किया जाएगा।

इसके पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ साल की शुरुआत में हुए मुक्त व्यापार समझौते को गत एक मई से लागू किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि इन व्यापार समझौतों से घरेलू कारोबारों एवं उद्यमियों के लिए बेहतर संभावनाएं पैदा होंगी।

भारतीय निर्यात संगठनों का महासंघ (फियो) का ‘इंडियन बिजनेस पोर्टल’ कारोबारों के लिए एक डिजिटल मंच के तौर पर काम करेगा। इससे छोटी एवं मझोली इकाइयों के निर्यातकों, कारीगरों एवं किसानों के लिए अपने उत्पादों के बाजार की पहचान करने में आसानी होगी।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: