भाजपा की ताकत बढ़ी है, प्रतिद्वंद्वियों की ओर से हमला होने पर कार्यकर्ता जवाब देने में अब सक्षम : ईश्वरप्पा

शिवमोगा, वरिष्ठ भाजपा नेता और कर्नाटक सरकार में मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने सोमवार को कहा कि पार्टी की ताकत बढ़ी है और अब वे दिन चले गए जब राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की ओर से हमला होने पर भाजपा कार्यकर्ता शांत रहते थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिद्वंद्वियों के हमलों का अब बराबर जवाब देने में सक्षम होने संबंधी अपने बयान का बचाव करते हुए ईश्वरप्पा ने कहा, ‘‘वे दिन चले गए जब वे (विरोधी) आपको मारते थे तब आप मार खाते थे, जब हमारे लोगों की हत्या होती थी, तो चुप रहते थे। मैं एक बार फिर कह रहा हूं जो कल मैंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा था….वह सार्वजनिक बैठक नहीं थी।’’

कांग्रेस ने ईश्वरप्पा के बयान को भड़काऊ करार देते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।

संवाददाताओं से यहां बातचीत करते हुए ईश्वरप्पा ने कहा, ‘‘मैंने यह कहा कि अगर कोई आपके मामलों में हस्तक्षेप करता है तो चुप मत रहो । इसमें मैंने क्या गलत कहा है?’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘अगर वे महिला से दुष्कर्म करते हैं तो क्या हमें चुप रहना चाहिए?जब वे गाय की चोरी कर उनकी हत्या करें तो क्या हमें चुप रहना चाहिए? क्या हम चुप रहे जब हमारे युवाओं को मारा जाए?…पूर्व में जनसंघ के समय हमारे पास ताकत नहीं थी, लेकिन अब ग्राम पंचायत से लेकर प्रधानमंत्री तक में भाजपा है। अगर अब भी वे हमें छुए (क्या हम चुप रहें)। यही बात है जो मैंने कही। लोग इसकी व्याख्या अलग तरीके से कर सकते हैं, मुझे उसपर कोई आपत्ति नहीं है।’’

उल्लेखनीय है कि रविवार को भाजपा की शिवमोगा इकाई की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए ईश्वरप्पा ने कहा था कि पार्टी की इतनी ताकत बढ़ गई है कि अब कोई भी उसके कार्यकर्ता को छूने की हिम्मत नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा, ‘‘पड़ोसी राज्य केरल में, पहले अगर कोई कार्यकर्ता आएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की गतिविधि शुरू करता या हिंदुत्व के बारे में बोलता तो उनकी हत्या कर दी जाती थी। तब हम में उनका जवाब देने की ताकत नहीं थी, लेकिन अब लाखों लोग भाजपा के पक्ष में है और हिंदुत्व का जश्न मनाने में शामिल होने वाले लोगों की संख्या हमारी कल्पना से भी अधिक है।’’

ईश्वरप्पा ने कहा, ‘‘पहले, अगर हमारे कार्यकर्ता की हत्या होती थी तो संघ के वरिष्ठ जन किसी भी कीमत पर शांत रहने के लिए कहते थे क्योंकि हमारे पास ताकत नहीं थी। आज भाजपा वैश्विक स्तर पर बढ़ी है और अगर किसी कोने में भाजपा कार्यकर्ता को छुआ जाता है, तो संदेश है कि उसी तरीके से जवाब दो बल्कि दोगुनी ताकत से जवाब दो।’’

वरिष्ठ कांग्रेस नेता वी.एस.उग्ररप्पा ने ईश्वरप्पा के बयान को ‘भड़काऊ’ करार दिया और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।

उग्रप्पा ने कहा, ‘‘उनका (ईश्वरप्पा) का बयान मंत्री के तौर पर ली गई शपथ के खिलाफ है…उनका कृत्य संविधान के खिलाफ है…उनके बयान पर आरएसएस को संज्ञान लेना चाहिए,क्या संगठन को ऐसे लोगों की जरूरत है।’’

कथित भड़काऊ बयान के सवाल पर गृहमंत्री मंत्री अर्गा जनेंद्र ने कहा कि ईश्वरप्पा वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे बात करूंगा… मैं पता करूंगा कि किस संदर्भ में ये बातें कही गईं।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: