भाजपा ने राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के अनावरण पर विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री की आलोचना को खारिज किया

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को नये संसद भवन के ऊपर राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के अनावरण पर विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना को राजनीति से प्रेरित करार दिया।

कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसे विपक्षी दलों ने मोदी द्वारा अनावरण की आलोचना करते हुए कहा कि यह संविधान का ‘‘उल्लंघन’’ है, जो कार्यपालिका और विधायिका के बीच सत्ता के बंटवारे को सुनिश्चित करता है।

मोदी ने नए संसद भवन की छत पर लगे राष्ट्रीय चिह्न का अनावरण किया और वहां एक धार्मिक समारोह में भी शामिल हुए।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी दल एक और निराधार आरोप लगा रहे हैं, जिससे उनके राजनीतिक मकसद की बू आती है।’’

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भवन को संसद प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘अनावरण समारोह पर सवाल उठा रहे विपक्षी दलों को प्रशासनिक प्रक्रिया को समझना चाहिए। संसद के डिजाइन से लेकर कोष और निर्माण पर्यवेक्षण तक पूरा काम शहरी विकास मंत्रालय के दायरे में आता है।’’ बलूनी ने कहा कि इसका शिलान्यास भी प्रधानमंत्री ने किया था।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: