भारतीय कोयला निगम 56 हजार करोड़ रूपये के बकाये का तुरंत भुगतान करे : सोरेन

रांची, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को भारतीय कोयला निगम (कोल इंडिया लिमिटेड, सीआईएल) के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल से कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड को खनन हेतु राज्य सरकार द्वारा दी गयी सरकारी जमीन पर 56 हजार करोड़ रुपए का बकाया राज्य सरकार को तुरंत भुगतान किया जाए।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज उनसे मिलने आये भारतीय कोयला निगम के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल से कहा कि बकाया राशि का भुगतान कोल इंडिया लिमिटेड राज्य सरकार को शीघ्र करे।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की इस मांग पर अग्रवाल ने शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: