भारती एयरटेल के अजय पुरी वर्ष 2021-22 के लिए फिर बने सीओएआई के चेयरमैन

नयी दिल्ली, सीओएआई ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारती एयरटेल के मुख्य परिचालन अधिकारी अजय पुरी को वर्ष 2021-22 के लिए उद्योग संघ का फिर से चेयरमैन चुन लिया गया है।

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने वर्ष 2021-22 के लिए प्रमुख पदों पर निर्वाचितों की घोषणा करते हुए कहा कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मित्तल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘भारती एयरटेल के मुख्य परिचालन अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) अजय पुरी एक बार फिर अध्यक्ष का पद संभालेंगे, जबकि रिलायंस जियो इंफोकॉम के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मित्तल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष होंगे।’’ सीओएआई – के सदस्यों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी दूरसंचार कंपनियां शामिल हैं। सीओएआई ने कहा कि पिछला साल भारतीय दूरसंचार उद्योग के लिए सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण रहा है।

संगठन ‘‘दूरसंचार उद्योग के भविष्य और आगे के अवसरों को लेकर काफी आशान्वित है, क्योंकि 5-जी और संबद्ध प्रौद्योगिकियां वाणिज्यिक स्तर पर शुरुआत होने के करीब पहुंच रही हैं।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: