भारत के कोविड-19 के टीके की दो लाख खुराक भेंट देने पर संरा प्रमुख हैं आभारी

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 के टीके की दो लाख खुराकें भेंट करने पर भारत का आभार जताया है।

महासचिव के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 के टीके की दो लाख खुराक भेंट करने की घोषणा की थी।

जयशंकर ने कहा था, ‘‘ यह ध्यान में रखते हुए कि संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षक किन मुश्किल परिस्थितियों में काम करते हैं, हम आज उनके लिए दो लाख खुराक भेंट देने की घोषणा करते हैं।’’

महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ भारतीय प्रतिनिधिमंडल की इस भेंट की घोषणा के हम बेहद आभारी हैं। संयुक्त राष्ट्र का सहयोग विभाग इन्हें बांटने का काम करेगा।’’

भारत की दो लाख खुराकों की भेंट का मतलब है कि संयुक्त राष्ट्र मिशन के सभी शांतिरक्षकों को टीके की आवश्यक दोनों खुराकें लग पाएंगी।

संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना के अनुसार विश्व में अभी कुल 12 अभियानों में कुल 94,484 कर्मी तैनात हैं।

संयुक्त राष्ट्र के शांति स्थापना अभियानों में कुल 121 देशों के कर्मी तैनात है, जिनमें से सबसे अधिक सैनिक भारत के हैं।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: