भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के समूचे परिदृश्य पर श्वेत पत्र लाने की तैयारी

नयी दिल्ली, उद्योग जगत के दिग्गज एवं विशेषज्ञ इस महीने होने वाले ‘ईवीकॉनइंडिया 2022’ सम्मेलन में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की अनुकूलन स्थिति पर एक ‘श्वेत’ पत्र जारी करेंगे।

इलेक्ट्रिक वाहनों पर केंद्रित यह सम्मेलन 29 जुलाई को गुरुग्राम में होने वाला है। दुनिया का पहला ईवी क्षेत्र केंद्रित पेशेवर नेटवर्किंग मंच ब्लू सर्कल इस सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।

ब्लू सर्किल ने एक बयान में कहा कि ईवी उद्योग की मौजूदा स्थिति और इसके द्वारा मुहैया कराए जाने वाले अवसरों पर एक श्वेत पत्र भी इस सम्मेलन के दौरान जारी किया जाएगा।

ब्लू सर्कल के चेयरमैन (व्यवसाय बौद्धिक) पवन चौधरी ने कहा, “प्रतिष्ठित ऑडिट कंपनियों ‘अल्वारेज’ और ‘मार्सल’ का तैयार किया गया यह श्वेत पत्र गहराई और बारीकी से समूचे ईवी परिदृश्य की पड़ताल करेगा जिसके आधार पर आगे का खाका तैयार करने में मदद मिलेगी।”

उन्होंने कहा कि इससे ऑटोमोटिव विनिर्माण प्रणाली, स्वामित्व मॉडल वितरण और ढांचागत समर्थन में बदलाव आएगा।

भारत में ईवी अपनाने की चुनौतियों के लिए आयोजित होने वाले एक दिवसीय सम्मेलन में 100 से अधिक उद्योग दिग्गज एवं वाहन विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: