मतदान केंद्र के अंदर से किया ‘लाइव स्ट्रीम’, फर्जी मतदान के लिए हिरासत में

दाहोद  गुजरात में दाहोद लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के अंदर से ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ करने पर एक व्यक्ति को कथित फर्जी मतदान को लेकर हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस ने दावा किया है कि ऐसा करने वाला व्यक्ति विजय भाभोर एक स्थानीय भाजपा नेता का बेटा है और उसने भाभोर पर मतदान केंद्र से इंस्टाग्राम पर ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ करके ‘लोकतंत्र का अपमान करने’ का आरोप लगाया।

विपक्ष द्वारा इस वीडियो की एक प्रति के साथ निर्वाचन आयोग से शिकायत किये जाने के बाद गुजरात में महीसागर जिले की पुलिस ने भाभोर एवं एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। वैसे भाभोर ने आलोचना से घिरने के बाद वीडियो को इंस्टाग्राम से हटा दिया  लेकिन तबतक यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

दाहोद के निर्वाचन अधिकारी नीरगुडे बाबनराव ने कहा है कि वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर गये एक व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो का सीधा प्रसारण करने की घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा  ‘‘हमें एक शिकायत के साथ यह वीडियो मिला है और जांच की जा रही है।’’ गुजरात में लोकसभा की 26 सीट हैं  जिनमें 25 पर आम चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को मतदान हुआ था। सूरत में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गये। महीसागर के पुलिस अधीक्षक जयदीप सिंह जडेजा ने कहा कि लाइव स्ट्रीम की घटना दाहोद संसदीय क्षेत्र के महीसागर जिले के पार्थमपुर में एक मतदान केंद्र पर हुई।

जडेजा ने कहा  ‘‘हमने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है तथा फर्जी मतदान को लेकर जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत पीठासीन अधिकारी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।’’

उन्होंने कहा कि भाभोर वोट डालने शाम पांच बजकर 49 मिनट पर मतदान केंद्र गया था और वहां से पांच बजकर 54 मिनट पर निकला था। उन्होंने कहा कि इन पांच मिनट में वह इंस्टाग्राम पर ‘लाइव’ हो गया और उसने कथित रूप से दो अन्य मतदाताओं की ओर से भी वोट डाला  जो फर्जी मतदान था। दाहोद संसदीय क्षेत्र में प्रभा तावियाड कांग्रेस प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला निवर्तमान सांसद जसवंतसिंह भाभोर से है।

कांग्रेस ने दावा किया कि इंस्टाग्राम पर ‘बूथ कैप्चरिंग’ वीडियो प्रसारित करने वाला व्यक्ति एक स्थानीय भाजपा नेता का बेटा है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि इस घटना को लेकर पार्थमपुर में बूथ नंबर 220 पर पुनर्मतदान कराया गया है। उन्होंने कहा  ‘‘महीसागर में एक भाजपा नेता के बेटे ने ईवीएम मशीन के साथ खिलवाड़ की और बूथ कैप्चरिंग का वीडियो बनाकर निर्वाचन आयोग को धता बताया एवं लोकतंत्र का अपमान किया।’’

एक कांग्रेस नेता ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर यह कथित वीडियो साझा किया। उन्होंने दावा किया  ‘‘भाजपा नेता का बेटा विजय भाभोर संतरामपुर के पार्थमपुर गांव में एक मतदान केंद्र पर कब्जा करता है। वह ऐसा करते हुए सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण करता है और उसे मतदान अधिकारियों को धमकाते हुए देखा जाता है।’’

वीडियो में नजर आता है कि भाभोर कथित रूप से कैमरा इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपीएटी मशीन पर टिका देता है और जब एक मतदान अधिकारी उसे चले जाने को कहते हैं तो वह उनसे पांच से दस मिनट मांगता है। भाभोर कथित रूप से यह भी कहता है  ‘‘यहां केवल भाजपा ही चलती है।’’ इस वीडियो में उसका साथी भी नजर आता है।  वीडियो के मुताबिक ईवीएम पर बटन दबाने से पहले भाभोर कहता है  ‘‘यह मशीन मेरे पिता जी की है। यहां एक चीज काम करती है  वह है भाजपा।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: