महाराष्ट्र को एक बार में एक सप्ताह का कोविड-19 टीकों का स्टॉक दिया जाए: स्वास्थ्य मंत्री

मुंबई, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य को रोजाना आठ लाख से अधिक लोगों को टीके लगाने के लिये एक बार में एक सप्ताह का कोविड-19 टीकों का स्टॉक चाहिये।

मंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार केन्द्र से एक बार में एक सप्ताह का कोविड-19 टीकों का स्टॉक देने का कई बार अनुरोध कर चुकी है ताकि रोजाना आठ लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके।’

उन्होंने कहा कि यह भौगोलिक रूप से विशाल राज्य है और हमें एक कोने से दूसरे कोने तक टीकों का स्टॉक पहुंचाने के लिये कम से कम दो दिन का समय लगता है।

मंत्री ने कहा, ‘इस मामले में केन्द्र को कई पत्र भेजे जा चुके हैं , लेकिन हमारी मांग नहीं सुनी गई। केन्द्र सरकार टीकों की जो आपूर्ति कर रही है, वह हमारी मांग से बहुत कम है। लिहाजा (टीकाकरण की) हमारी गति धीमी है। ‘

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: