महिला जूनियर विश्व कप में भारत की अगुवाई करेंगी ओलंपियन लालरेम्सियामी

नयी दिल्ली, तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली लालरेम्सियामी पांच दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) जूनियर विश्व कप (महिला) में 18 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी।

इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की 16 शीर्ष टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। पिछली बार इसका आयोजन 2016 में हुआ था, जिसमें अर्जेंटीना चैम्पियन बना था।

अग्रिम पंक्ति की 21 साल की खिलाड़ी लालरेम्सियामी टीम की अगुवाई करेंगी तो वहीं रक्षापंक्ति की खिलाड़ी इशिका चौधरी उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगी। टीम में तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली सीनियर टीम का हिस्सा रही  सलीमा टेटे और शर्मिला देवी भी शामिल हैं।

प्रीति और प्रभलीन कौर को वैकल्पिक खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है। ये दोनों किसी खिलाड़ी के चोटिल या कोविड-19 से संक्रमित होने पर टीम से जुड़ेंगे।

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच जेनेक शॉपमैन ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ टीम के लिए अंतिम 18 खिलाड़ियों का चयन करना काफी मुश्किल था क्योंकि संभावित समूह (कोर ग्रुप) में शामिल सभी 28 खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं और पिछले कुछ महीनों में उन्होंने खेल में काफी सुधार किये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन हमें लगता है कि हमने एक मजबूत टीम का चयन किया है जो जूनियर विश्व कप में किसी भी टीम को टक्कर देने में सक्षम है।’’

शॉपमैन ने कहा, ‘‘ सीनियर टीम का अनुभव हासिल कर चुकी खिलाड़ियों के साथ इसमें प्रतिभाशाली युवाओं का शानदार मिश्रण है जो भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।’’

इस प्रतिष्ठित आयोजन में भारत ने 2013 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। तब उसने इंग्लैंड को हराकर कांस्य पदक जीता था।

भारत पूल सी में शामिल है। टीम अपने अभियान की शुरुआत छह दिसंबर को रूस के खिलाफ करेगी। सात दिसंबर को उसे गत चैम्पियन अर्जेंटीना और नौ दिसंबर को जापान के खिलाफ खेलना है।

टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण के मैच 10 से 16 दिसंबर तक होंगे।

इन चारों टीमों के अलावा टूर्नामेंट में पूल ए में नीदरलैंड, कोरिया, आयरलैंड, जिम्बाब्वे तथा पूल बी में इंग्लैंड, बेल्जियम, कनाडा और उरुग्वे है जबकि पूल डी में जर्मनी, स्पेन, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका हैं।

भारतीय टीम:  लालरेम्सियामी (कप्तान), इशिका चौधरी (उपकप्तान), बिचु देवी खरीबाम (गोलकीपर), खुशबू (गोलकीपर), अक्षता अबसो ढेकाले, प्रियंका, मरीना लालरामनघाकी, अजमीना कुजूर, बलजीत कौर, रीत, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, ब्यूटी डंगडुंग, दीपिका, मुमताज खान, संगीता कुमारी, जीवन किशोरी टोप्पो।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Getty Images

%d bloggers like this: