मास्क नहीं पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर करीब 300 लोगों का चालान : दिल्ली मेट्रो

नयी दिल्ली, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली मेट्रो के उड़न दस्ते ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मास्क ठीक से नहीं पहनने एवं सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने पर करीब 300 यात्रियों का चालान किया है।

डीएमआरसी ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को यह जानकारी दी।

ट्वीट में कहा गया, ‘‘हमारे यात्रा दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली मेट्रो के उड़न दस्ते ने 24 मार्च 2021 को मास्क ठीक से नहीं पहनने एवं सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने पर 318 यात्रियों का चालान किया। कृपया कर हम सभी नियमों का पालन करें एवं औरों को भी ऐसा करने की सलाह दें।’’

डीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि मंगलवार को नियमों का अनुपालन नहीं करने पर 234 यात्रियों का चालान किया गया था।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: