मौसम विभाग ने नए साल पर दार्जिलिंग में बर्फबारी का अनुमान जताया


कोलकाता, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में इस साल के अंत और नये साल में बर्फबारी होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को अपने पूर्वानुमान में कहा कि इससे पहाड़ों पर बर्फ देखने की उम्मीद से आने वाले पर्यटकों को काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिल सकता है।
कंचनजंगा पर्वत श्रृंखला का शानदार दृश्य प्रस्तुत करने वाले संदकफू में दिसंबर के पहले सप्ताह में मौसम की पहली बर्फबारी हुई थी। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 31 दिसंबर से तीन जनवरी की सुबह तक पूर्वी हिमालयी क्षेत्र में स्थित दार्जिलिंग जिले में एक या दो स्थानों पर बारिश अथवा बर्फबारी होने के आसार हैं।
क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक जी के दास ने कहा, ‘‘इस दौरान दार्जिलिंग के ऊंचे इलाकों में बारिश या बर्फबारी हो सकती है।’’हिमालयी क्षेत्र में सिंगालीला पर्वतमाला पर 11,930 फुट की ऊंचाई पर स्थित संदकफू पश्चिम बंगाल का सबसे ऊंचा स्थान है, जहां से एवरेस्ट, मकालू, ल्होत्से और कंचनजंगा चोटियों का दृश्य दिखाई देता है। पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले दार्जिलिंग शहर में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सुरम्य कलिम्पोंग में तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन ऑफ टूरिज्म के सिलीगुड़ी स्थित संयोजक राज बसु ने कहा कि कस्बों और दूरदराज के इलाकों सहित विभिन्न पर्यटक स्थलों में होटल 26 जनवरी तक बुक हैं। राज बसु ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘साल के अंत में छुट्टियों के दौरान दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में पर्यटकों का तांता लगा रहेगा, इस अवधि में बर्फबारी सोने पर सुहागा साबित होगी। ’’
राज बसु ने कहा कि इस सीजन में नेपाल के अलावा असम और बिहार राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं।
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: