यूक्रेन संकट के बीच जर्मनी की रक्षा मंत्री ने इस्तीफा दिया

बर्लिन, जर्मनी की रक्षा मंत्री क्रिस्टीन लाम्ब्रेत ने देश की सेना की आधुनिकीकरण योजना और यूक्रेन को हथियार भेजने के मामले में लगातार हो रही आलोचनाओं के बीच इस्तीफा दे दिया है।

लाम्ब्रेत ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने इस्तीफा चांलसर ओलाफ शॉल्ज को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि महीनों से उन पर बना हुआ मीडिया का फोकस सेना और जर्मनी की सुरक्षा नीति पर तथ्यात्मक चर्चा को बाधित कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘सैनिकों और मेरे विभाग के विभिन्न लोगों के बहुमूल्य काम को सराहा जाना चाहिए।’’ एपी अर्पणा नरेश नरेश 1601 1509 बर्लिन

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: