योगी सरकार ने मनोरंजन उद्योग को दी बड़ी राहत

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मनोरंजन उद्योग को बड़ी राहत देते हुए पांच महीने के लाइसेंसिग शुल्क में छूट दे दी है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने कोविड-19 लॉकडाउन से प्रभावित हुए मनोरंजन उद्योग को राहत देते हुए प्रदेश में बंद मल्टीप्लेक्स एवं सिनेमाघरों की देय लाइसेंसिंग फीस में एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक की अवधि के लिये छूट प्रदान की है। उन्होंने बताया कि यह छूट उत्तर प्रदेश चलचित्र (विनियमन) अधिनियम, 1955 की धारा-10 के तहत दी गयी है।

गौरतलब है कि सरकार ने निर्धारित नियम—शर्तों का पालन करते हुए आगामी 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: