यौन अपराधों के पीड़ित बच्चों के वास्ते समयबद्ध इंसाफ हेतु अभियान चलाएगा केएससीएफ

नयी दिल्ली, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन (केएससीएफ)यौन अपराधों के शिकार बच्चों के वास्ते निश्चित समय सीमा के अंदर इंसाफ सुनिश्चित करने के लिए रविवार को सालभर का एक अभियान शुरू करेगा।

इस एनजीओ ने एक बयान में कहा कि बॉलीवुड अभिनेता एवं निर्देशक फरहान अख्तर इस विषय के समर्थन में अभियान राजदूत के तौर पर अभियान से जुड़़ गए हैं।

‘ हर बच्चे के लिए इंसाफ’ नामक इस अभियान का लक्ष्य देश के 100 अति संवेदनशील जिलों में बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम के मामलों के 5000 पीड़ित बच्चों को सहयोग पहुंचाना है।

उसने कहा, ‘‘ इस अभियान के तहत केएससीएफ यौन अपराधों एवं दुष्कर्म पीड़ित बच्चों को कानूनी समर्थन देगा तथा ऐसे बच्चों एवं उनके परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएं खासकर मानसिक स्वास्थ्य सहयोग भी प्रदान करेगा। पीड़ितों एवं उनके परिवारों का पुनर्वास कराया जाएगा, उन्हें सहयोग, शिक्षा एवं कौशल विकास के अवसर प्रदान कराये जायेंगे।’’

केएससीएफ ने कहा कि वह इस विषय पर न्यायपालिका एवं प्रशासन तंत्र के संबंधित अधिकारियों के लिए एक कार्याशाला का आयोजन करेगा।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Twitter

%d bloggers like this: