रामभक्तों के खून से होली खेलने वाले मंदिर पर जनता को कर रहे गुमराह: मौर्य

आगरा (उप्र), उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को आरोप लगाया कि जिन्होंने भगवान राम को काल्पनिक बताया तथा रामभक्तों के खून से होली खेली, ऐसे लोग राम मंदिर के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

आगरा पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर उठे विवाद पर जमकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के नाम पर विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है। फर्जी अफवाह फैलाई जा रही हैं लेकिन राम भक्त अपनी जगह पर अडिग हैं।

उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सपा सरकार ने राम भक्तों के खून से होली खेली है, वहीं कांग्रेस पार्टी ने उच्च्तम न्यायालय में राम को काल्पनिक बताया था, जनता यह सब अच्छी तरीके से समझती है।

मौर्य ने कहा कि विरोधी पार्टियां इसलिए अफवाह फैला रही हैं क्योंकि अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।

इससे पहले, केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में आगरा और मथुरा को 483 करोड़ की 395 योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने आगरा व मथुरा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विकास हेतु लोक निर्माण विभाग की कुल 395 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री डॉ.जीएस धर्मेश, राज्यमंत्री चौ.उदयभान सिंह, सांसद प्रो.एसपी सिंह बघेल, हरिद्वार दुबे, जिलाध्यक्ष गिरिराज कुशवाह, शहर अध्यक्ष भानु महाजन, विधायक हेमलता दिवाकर, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, विधायक रानी पक्षालिका सिंह आदि मौजूद रहे।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: