राष्ट्रीय शिक्षा नीति राज्यों पर थोपी गई तो स्वीकार नहीं करेंगे: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री

कोलकाता, पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्या बसु ने मंगलवार को कहा कि राज्य पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) थोपने के केंद्र के प्रयासों को राज्य सरकार स्वीकार नहीं करेगी क्योंकि बंगाल की अपनी संस्कृति और शिक्षा प्रणाली है।

बसु ने आगाह किया कि चूंकि शिक्षा समवर्ती सूची में है, इसलिए केंद्र को नयी नीति के माध्यम से अपना नजरिया थोपने का प्रयास नहीं करना चाहिए। बसु ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संविधान में शिक्षा समवर्ती सूची में है। यह एक नाजुक विषय है। अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ‘तुगलकी’ रवैया अपनाने की कोशिश करती है तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।’’

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘हमें जहां भी कुछ कहना होगा, हम अपने विचार रखेंगे। जो कुछ भी स्वीकार करने लायक होगा, हम उसे स्वीकार करेंगे। हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के अनुसार इस पर फैसला करेंगे।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Getty Images

%d bloggers like this: