राहत पैकेज पर वार्ता की बहाली से पहले मौजूदा संकट का समाधान निकलना जरूरी है: आईएमएफ

कोलंबो, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने शुक्रवार को कहा कि श्रीलंका में मौजूदा संकट को लेकर वह बहुत अधिक चिंतित है। हालांकि उसने उम्मीद जताई कि वर्तमान हालात का कोई समाधान जल्द ही निकलेगा और देश के लिए राहत पैकेज को लेकर वार्ता जल्द से जल्द बहाल हो सकेगी।

न्यूज फर्स्ट लंका ने आईएमएफ में संचार विभाग के निदेशक गैरी राइस के हवाले से कहा, ‘‘हमें आशा है कि मौजूदा स्थिति का समाधान निकल आएगा और आईएमएफ समर्थित कार्यक्रम के लिए चर्चा बहाल हो सकेगी।’’

श्रीलंका गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उसका विदेशी मुद्रा भंडार काफी नीचे चला गया है और इस स्थिति से उबरने के लिए उसे कम से कम चार अरब डॉलर की सहायता की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘श्रीलंका के सार्वजनिक ऋण के आकलन में इसे अवहनीय पाया गया है और ऐसे में आईएमएफ कार्यक्रम के लिए बोर्ड की मंजूरी की जरूरत होती है।’’ उन्होंने कहा कि बोर्ड से मंजूरी प्राप्त करने के लिए कर्ज वहनीयता को लेकर पर्याप्त आवश्वासन की जरूरत होगी।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: