लॉकडाउन समाधान नहीं, नियमों का पालन ही सबसे बेहतर : दिल्ली बाजार संघ

नयी दिल्ली, दिल्ली के बाजार संघों ने शहर में कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को विभिन्न सुझाव दिए लेकिन लॉकडाउन को समाधान के तौर लागू करने को खारिज कर दिया।

उन्होंने कोविड-19 नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने का आह्वान किया।

खुदरा बाजार के विभिन्न संघों ने यहां बैठक की और संयुक्त बयान जारी कर कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोविड-19 नियमों का पूरे दिन अनुपालन किया जाना चाहिए बजाय कि रात और सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने या लॉकडाउन का समर्थन करने के।

बयान में कहा गया, ‘‘यह हमारी साझा राय है कि बाजारों को खोलने के लिए अलग समय या उन्हें खोलने की अवधि कम की जा सकती है, बजाय लॉकडाउन के, क्योंकि लॉकडाउन का सीधा असर सरकार के राजस्व और कामगारों की आजीविका पर पड़ेगा और देश में असुरक्षा का भाव उत्पन्न होगा, इसका कोई सकारात्मक असर संक्रमण की कड़ी तोड़ने के मामले में भी नहीं होगा।’’

इस बैठक में खान मार्केट, करोल बाग, लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन सहित करीब 12 बाजारों के कारोबारी शामिल हुए।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: