विश्व पर्यावरण दिवस: नगालैंड के मुख्यमंत्री ने स्वच्छ और हरित जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया

कोहिमा, नगालैंड के मुख्यमंत्री निफियू रियो ने रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों से कहा कि उन्हें “स्वच्छ और हरित” जीवनशैली अपना कर प्रकृति के साथ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्यभर में बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि इस साल की थीम ‘केवल एक धरती’ है और सभी लोगों को यह समझना चाहिए कि पृथ्वी का स्थान कोई नहीं ले सकता तथा हम सभी उसके पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा हैं।

रियो ने ट्वीट किया, “हमें स्वच्छ और हरित जीवनशैली अपना कर प्रकृति के साथ रहना चाहिए। विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं।”

नगालैंड के फेक जिले के योजना एवं विकास बोर्ड ने एक अहम पहल करते हुए दो लाख पौधे लगाये। राज्य के योजना एवं राजस्व मंत्री नीबा क्रोनु ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया और आर्थिक लाभ के लिए लोगों से पेड़ों की देखभाल करने का आग्रह किया।

एक युवा संगठन ने चुमुकेदिमा, दीमापुर और कोहिमा जिले में 104 अंगामी गांवों के लिए उपयुक्त 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाए। इसी प्रकार की एक अन्य संस्था ने कोहिमा गांव में 1,500 पौधे लगाए। चर्च की ओर से भी राज्यभर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: