वैश्विक टीकाकरण का दायरा और उत्पादन बढ़ाने पर अमेरिका का विशेष ध्यान : विेदेश मंत्रालय

वाशिंगटन, अमेरिका वैश्विक टीकाकरण का दायरा बढ़ाने, उत्पादन करने और वितरण पर विशेष तौर पर ध्यान दे रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये सभी पहलु कोविड-19 वैश्विक महामारी को समाप्त करने के लिए बहुत अहम हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने संवाददाताओं से कहा, “राष्ट्रपति (जो) बाइडन, विदेश मंत्री (टोनी) ब्लिकंन, ये सभी वैश्विक टीकाकरण को विस्तार देने, उत्पादन और वितरण पर खासा ध्यान दे रहे हैं- ये सभी वैश्विक महामारी को समाप्त करने के लिए अहम हैं।”

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ब्लिंकन ने लगातार कहा है कि जब तक यह वायरस नियंत्रण से बाहर है और विश्व में जहां कहीं इसकी रोकथाम नहीं हो पा रही- चाहे अमेरिका या कहीं भी- यह अमेरिकी लोगों को खतरा पहुंचा रहा है।

प्राइस ने कहा, “सबसे पहले, हमारी प्राथमिकता लाखों अमेरिकियों, वे अमेरिकी जो इसका लाभ ले सकते हैं उनको सुरक्षित एवं प्रभावी टीका वितरित करना सुनिश्चित करना है। लेकिन हमें यह भी पता है कि हमारी सीमा से इतर भी जब देशों की बात आती है तो हमें नेतृत्व को प्रदर्शित करते रहने की जरूरत है और यही हम करते रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि अमेरिका फिर से डब्ल्यूएचओ के साथ जुड़ गया है, इसने कोवैक्स सुविधा के लिए दो अरब डॉलर अभी देने और दो अरब डॉलर बाद में देने का वादा किया है तथा इसने अपने साझेदारों कनाडा और मेक्सिको के साथ बात की है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: