श्रीलंका की संसद ने संविधान में 22वें संशोधन को मंजूरी दी

कोलंबो, श्रीलंका के सांसदों ने शुक्रवार को संविधान में 22वें संशोधन को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही देश की संसद को राष्ट्रपति के मुकाबले ज्यादा अधिकार देने का रास्ता साफ होने लगा है।

देश की 225 सदस्यीय संसद में 179 सांसदों ने संशोधन के पक्ष में वोट दिया। संशोधन को पारित होने के लिए 150 मतों की जरूरत थी।

मतदान के साथ ही श्रीलंका की संसद में संविधान संशोधन को लेकर दो दिन से जारी चर्चा समाप्त हो गई।

गौरतलब है कि 22वें संविधान संशोधन के मसौदा प्रस्ताव को कैबिनेट ने पहले ही मंजूरी दे दी थी और अगस्त में उसे गजट में प्रकाशित कर दिया गया था।

इस कवायद को राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की जीत माना जा रहा है जिन्होंने पूर्ववर्ती सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए संवैधानिक सुधार का संकल्प जताया था।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: