श्रीलंका को भारत से 1.5 अरब डॉलर की और सहायता मिलने की उम्मीद: विदेश मंत्री

कोलंबो, श्रीलंका सरकार ने कहा कि उसे भारत से 1.5 अरब डॉलर की और सहायता मिलने की संभावना है।

भारत कुछ सप्ताह पहले श्रीलंका को एक अरब डॉलर के सहायता पैकेज और भुगतान संतुलन समर्थन की घोषणा कर चुका है।

श्रीलंका के विदेश मंत्री जी एल पीरिस ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि भारत से आगे और सहायता मिल सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘बेसिल राजपक्षे (श्रीलंका के वित्त मंत्री) की मैडम निर्मला सीतारमण (भारत की वित्त मंत्री) और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ नयी दिल्ली में हुई बातचीत के परिणामस्वरूप एक राहत पैकेज मिला।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इसी तरह, हमें और 1.5 अरब डॉलर मिलने की उम्मीद है।’’

पीरिस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से संपर्क करने का विकल्प अभी भी खुला है।

उन्होंने कहा, ‘‘दरवाजे अभी भी खुले हैं, हम उस संगठन (आईएमएफ) के सदस्य हैं।’’

श्रीलंका की सरकार आईएमएफ से आर्थिक राहत पैकेज हासिल करने के विकल्प को खारिज कर रही है। मंत्रिमंडल अमेरिका स्थित वैश्विक वित्तीय संस्थान से संपर्क करने के मुद्दे पर भी बंटा हुआ है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : https://en.wikipedia.org/wiki/G._L._Peiris#/media/File:G._L._Peiris_portrait.jpg

%d bloggers like this: