संपत्ति सृजन निजी क्षेत्र का काम, सरकार सार्वजनिक नीति का ढांचा बनाने पर ध्यान दे : अमिताभ कांत

नयी दिल्ली, नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने बृहस्पतिवार को कहा कि संपत्ति का सृजन निजी क्षेत्र का काम है और सरकार को सार्वजनिक नीति ढांचे को खड़ा करने पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने ‘गॉवटेक समिट-2022’ को संबोधित करते कहा कि भारत को एक बहुत ही सरल, कुशल और पारदर्शी सरकार की जरूरत है।

कांत ने कहा, ‘‘सरकार का काम सार्वजनिक नीति के ढांचे को तैयार करना होना चाहिए……संपत्ति बनाना निजी क्षेत्र का काम है। सरकार को स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण जैसे क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए।’’

उन्होंने डिजिटल अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि भारत परिवर्तन के एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुहाने पर खड़ा है और डिजिटलीकरण की पूरी प्रक्रिया बदलाव की यात्रा रही है।

नीति आयोग के सीईओ ने कहा, ‘‘अगर भारत के पूर्वी हिस्से को पूरी तरह डिजिटल कर दिया जाता है और कामकाज का संचालन काफी आसान हो जाता है, तो देश का पूर्वी हिस्सा वास्तव में एक बहुत ही संवदेनशील सरकार वाला क्षेत्र बन जाएगा।’’

नीति आयोग के सीईओ ने डेटा आधारित कामकाज के संचालन पर जोर देते हुए कहा कि इससे संचालन बेहतर होगा।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: