संरा ने अल जजीरा के पत्रकार की मौत के मामले में इजराइल पर उंगली उठायी

जिनेवा, संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि अल जजीरा की वरिष्ठ संवाददाता शिरीन अबू अक्लेह और उनके साथियों पर इजराइली सैनिकों की ओर से ‘‘सोच-समझकर लक्षित करके गोलियां’’ चलायी गयी थीं और उसने पत्रकार की पिछले महीने हुई हत्या की आपराधिक जांच कराने का अनुरोध किया।

प्रतिष्ठित फलस्तीनी-अमेरिकी रिपोर्टर अबू अक्लेह को वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में इजराइली सेना के हमले को कवर करते हुए 11 मई को गोली मारी गयी थी, जिसमें उनकी मौत हो गयी थी।

इजराइल ने पत्रकार को निशाना बनाने से इनकार किया और कहा कि शायद वह फलस्तीन की गोलीबारी की चपेट में आ गयी होंगी।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बैशलेट की प्रवक्ता ने कहा कि उनके कार्यालय ने ‘‘निगरानी’’ की, न कि पूर्ण जांच की, जिसमें उसने गवाहों, विशेषज्ञों और आधिकारिक पत्रों के साथ ही घटनास्थल की तस्वीरों, वीडियो और ऑडियो से सूचना जुटायी है।

उसके निष्कर्षों से पता चलता है कि अबू अक्लेह की मौत गोलियां लगने से हुई, जो इजराइली सुरक्षाबलों की ओर से चलायी गयी थीं और सशस्त्र फलस्तीनियों की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी से उनकी मौत नहीं हुई थी। गोलीबारी में अक्लेह का एक सहकर्मी भी घायल हो गया था।

प्रवक्ता ने कहा कि यह बहुत निराश करने वाली बात है कि इजराइली प्राधिकारियों ने आपराधिक जांच नहीं की है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: