सिंगापुर ने कोविड के इलाज के लिए फाइजर की पैक्सलोविड गोली को मंजूरी दी

सिंगापुर, सिंगापुर ने कोविड-19 के इलाज के लिए पहली गोली के रूप में फाइजर की ओर से विकसित ‘पैक्सलोविड’ को मंजूरी दे दी है। यह दवा उन वयस्क मरीजों को दी जाएगी, जिनके गंभीर संक्रमण का शिकार होने का खतरा है। बृहस्पतिवार को प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य अधिकारियों ने पैक्सलोविड के क्लीनिकल परीक्षण से जुड़े डाटा का विश्लेषण करने के बाद इसके इस्तेमाल को मंजूरी दी है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि विश्लेषण में पता चला है कि लक्षण उभरने के तीन दिन के भीतर दिए जाने पर पैक्सलोविड कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर रूप अख्तियार करने, मरीज के अस्पताल में भर्ती होने और उसकी जान जाने का जोखिम 88.9 फीसदी तक घटा सकती है।

‘द स्ट्रेट टाइम्स’ के अनुसार, लक्षण पनपने के पांच दिन के भीतर दिए जाने पर पैक्सलोविड 87.8 फीसदी प्रभावी है। अखबार के अनुसार, सिंगापुर में कोविड-19 के इलाज के लिए पहली गोली के रूप में पैक्सलोविड के आपात इस्तेमाल को महामारी विशेष पहुंच मार्ग (पीएसएआर) के तहत 31 जनवरी को मंजूरी दी गई थी।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: