सोमालिया की राजधानी में विस्फोट में पांच लोगों की मौत, अलकायदा से जुड़े संगठन ने ली जिम्मेदारी

मोगादिशु, सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में बृहस्पतिवार को भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। चरमपंथी संगठन अल-शबाब ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

सुबह हुए विस्फोट के बाद मोगादिशु में धुएं का गुबार उठता दिखा। अमीन एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि पंद्रह घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। धमाका एक स्कूल के पास हुआ।

चरमपंथी समूह अल-शबाब ने अपने अंडालूस रेडियो पर एक बयान में कहा कि उसने अफ्रीकी संघ के शांति रक्षक काफिले के सुरक्षा घेरे में जा रहे पश्चिमी देशों के अधिकारियों को निशाना बनाया।

हालांकि एक प्रत्यक्षदर्शी हसन अली ने बताया कि एक निजी सुरक्षा कंपनी अधिकारियों की सुरक्षा में लगी थी। अली ने बताया कि उसने चार सुरक्षाकर्मियों को घायल अवस्था में देखा।

अल-कायदा से जुड़ा यह संगठन अक्सर राजधानी में हमला करता रहता है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Getty Images

%d bloggers like this: