स्वच्छ ऊर्जा के लिए पीछे हटने का सवाल ही नहीं है :जलवायु परिवर्तन दूत कैरी

सापोरो, अमेरिका के जलवायु दूत जॉन कैरी ने रविवार को कहा कि स्वच्छ ऊर्जा में इतना अधिक निवेश किया जा चुका है कि कार्बन उत्सर्जन पर पूर्ण विराम लगाने के कदम से पीछे नहीं हटा जा सकता ।

कैरी ने कहा कि यदि विभिन्न देश प्रदूषणकारी जीवाश्म ईंधन को चरणबद्ध तरीके से हटाने के वादे पर खरा उतरते हैं तो दुनिया औसत वैश्विक तापमान (ग्लोबल वार्मिंग) को 1.5 डिग्री सेल्सियस (2.7 डिग्री फोरेहाइट) तक सीमित कर सकती है जो बदतर से बेहतर स्थिति हो सकती है।

 उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘न केवल दो तीन साल पहले,बल्कि एक साल पहले तक हम जहां थे, आज हम उससे बिल्कुल भिन्न जगह पर हैं।’’

सात धनी देशों (जी7)के ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमने जो कहा था कि हम ये करेंगे, वो करेंगे, हम हर वो चीज नहीं कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कई देशों को उत्सर्जन को तेजी से कम करने, नवीकरणीय ऊर्जा अनुप्रयोगों को बढ़ाने, नयी प्रौद्योगिकियों को लाने समेत कई कदम तेजी से उठाने की जरूरत है और ये सब करना है।’’

 कैरी ने कहा कि जापान के सापोरो में जी 7 वार्ता ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जित करने वाले जीवाश्म ईंधन को क्रमिक ढंग से हटाने की प्रतिबद्धता दिखाने में ‘वाकई सकारात्मक’रही है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: