स्वीडन की ईयू की अध्यक्षता को लेकर दक्षिणपंथियों के रुख पर सभी की नजर

स्टॉकहोम, स्वीडन अगले छह महीने के लिए यूरोपीय संघ की अध्यक्षता संभालेगा, लेकिन 27 देशों के इस समूह के नेतृत्व को लेकर प्रभावशाली धुर दक्षिणपंथियों के रुख पर सभी की नजरें जमी हैं।

ईयू की अध्यक्षता करने वाला सदस्य देश इस समूह का एजेंडा तय करने में मदद करता है। यूक्रेन में अब भी युद्ध के हालात होने, कई देशों में विस्थापन संबंधी मुद्दे तथा अमेरिका के साथ व्यापार संबंधी मुद्दों की पृष्ठभूमि में ईयू का एजेंडा मायने रखता है।

ईयू में स्वीडन के स्थायी प्रतिनिधि लार्स डेनियलसन ने इस सप्ताह प्रस्तावित यूरोपीय आयोग की स्वीडन यात्रा से पहले कहा, ‘‘इस जहाज को खेने की जिम्मेदारी हमारी होगी।’’

हालांकि, स्वीडन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी और धुर दक्षिणपंथी ‘स्वीडन डेमोक्रेट्स’ के रुख की वजह से इस काम में कठिनाई आ सकती है।

स्वीडन में सितंबर में हुए चुनाव के बाद तीन मध्य-दक्षिणपंथी दल प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाने के लिए सहमत हो गये थे, लेकिन यह स्वीडन डेमोक्रेट्स के समर्थन पर निर्भर करेगा और इस कारण से यह पार्टी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व न होते हुए भी नीतियों को प्रभावित करने की स्थिति में है।

स्वीडन डेमोक्रेट्स की स्थापना नव-नाजीवादियों समेत दक्षिणपंथी उग्रवादी समूहों में सक्रिय रहे लोगों ने 1980 के दशक में की थी।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: