हमारा लक्ष्य कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण में भारत की मदद करना है: वैक्स इंडिया नाउ आयोजक

नयी दिल्ली, चैरिटी संगीत समारोह ‘वैक्स.इंडिया.नाउ’ के लिए एआर रहमान, स्टिंग, लियाम नीसन और कैटरीना कैफ जैसी कुछ बड़ी भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को साथ लाने वाली भारतीय-अमेरिकी गायिका अनुराधा जूजू पालकुर्ती का कहना है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत के लिए टीकाकरण ही आगे के लिए कारगर उपाय है।

बुधवार को आयोजित होने वाला डिजिटल संगीत समारोह भारत में टीकाकरण के लिए सहायता जुटाने की एक वैश्विक पहल है, जिसका भारत में बृहस्पतिवार को कलर्स इन्फिनिटी पर प्रसारण होगा। इसका प्रसारण कॉमेडी सेंट्रल पर भी होगा। इसके शुक्रवार को फिर से प्रसारित किया जाएगा।

अनुराधा पिछले 30 वर्षों से बोस्टन में रह रही हैं, इसके बावजूद वह भारत में अपनी जड़ों से जुड़ी हैं। प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा जुजू पालकुर्ती ने कहा कि यह संगीत कार्यक्रम उस देश की मदद करने का उनका तरीका है जिसे वे अपना घर कहती हैं।

अनुराधा ने जूम के माध्यम से ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “मुझे नहीं पता कि हम कितना धन जुटा पाएंगे और मुझे नहीं पता कि हमें कितनी जरूरत है, लेकिन हमारा लक्ष्य भारत में सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को उत्पन्न करना है। मुझे पता है कि 10 करोड़ लोगों का टीकाकरण पहले ही किया जा चुका है। हमारा लक्ष्य और 90 करोड़ लोगों के टीकाकरण में मदद करना है।’’

इस पहल का समर्थन करने वाले कलाकारों में शबाना आज़मी, अनिल कपूर, ग्लोरिया एस्टेफन, एलिसिया कीज़, एनी लेनोक्स, योयो मा, जोश ग्रोबन, आसिफ मांडवी, एंड्रिया बोसेली, माटेओ बोसेली, डेविड फोस्टर, नॉर्वेजियन डीजे एलन वॉकर, पिया टोस्कानो, अराती अंकालीकर-टिकेकार, जुबिन मेहता, निशात खान, रंजनी गायत्री, नीलेश मिश्रा, मैत्रेयी रामकृष्णन, फरीद जकारिया, अनुपम खेर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, सोनाक्षी सिन्हा जैसी हस्तियां शामिल हैं। कॉमेडियन हसन मिन्हाज वैक्स.इंडिया.नाउ कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: