हवाई यातायात को कोविड-19 संकट के पहले की स्थिति में लौटाने के लिए कोशिशें जारी : सिंधिया

इंदौर (मध्यप्रदेश), केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तेजी से बहाल करते हुए हवाई यातायात को कोविड-19 संकट के पहले की स्थिति में पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

सिंधिया ने इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, “हम देश के हर राज्य में उड़ानों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। हम अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी बहाल करने की गति तेज कर रहे हैं ताकि हम हवाई यातायात को कोविड-19 संकट के पहले के दौर में लौटा सकें।”

मध्य प्रदेश में एमबीबीएस छात्रों को प्रथम वर्ष के आधार पाठ्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और हिंदुत्व से जुड़ी अन्य हस्तियों के बारे में पढ़ाए जाने की राज्य सरकार की योजना को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने इस सवाल पर कहा, “आप (मीडिया) मुझसे मेरे विभाग (नागरिक उड्डयन मंत्रालय) को लेकर जरूर सवाल पूछें। लेकिन जिस विषय की मुझे पूरी जानकारी नहीं है, मैं उसके बारे में उत्तर नहीं दूंगा।”

मीडिया से संक्षिप्त बातचीत के तुरंत बाद सिंधिया नजदीकी धार्मिक नगरी उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर की शाही सवारी (पारम्परिक शोभायात्रा) की पूजा में भाग लेने निकल गए।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: