किसान संगठनों से बातचीत के बाद बनाएंगे आयात एवं निर्यात नीति: कांग्रेस

नयी दिल्ली कांग्रेस ने कहा कि केंद्र में ‘इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों एवं उनके संगठनों के साथ बातचीत के बाद ही कृषि उपज के निर्यात एवं आयात से जुड़ी नीति बनाई जाएगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि मोदी सरकार की अप्रत्याशित आयात-निर्यात नीति के कारण भारतीय किसानों को बहुत नुक़सान उठाना पड़ा है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा ‘‘हमें आयात पर रोक लगाने की जरूरत है और निर्यात को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। चावल के निर्यात पर जो प्रतिबंध लगाया गया है वो पंजाब के किसानों के हित में नहीं है। इससे पाकिस्तान के किसानों को फायदा हुआ है।’’ रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गारंटी दी है कि वह कृषि उत्पादों के आयात और निर्यात के संबंध में ठोस कानून बनाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों एवं किसान संगठनों से बातचीत के बाद ही आयात-निर्यात नीति बनाई जाएगी।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: