11 करोड़ महिलाएं पीने का पानी ढोने के अभिशाप से मुक्ति मिली : सरकार

नयी दिल्ली, सरकार ने बृहस्पतिवार को लोकसभा को सूचित किया कि उसने 72 प्रतिशत घरों में पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है और इस प्रकार अभी तक करीब 11 करोड़ महिलाओं को पीने का पानी ढोने के अभिशाप से मुक्ति मिली है। जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले केवल 16 प्रतिशत घरों तक ही पीने का पानी पहुंच रहा था, लेकिन पिछले चार साल में 72 प्रतिशत घरों तक इसे पहुंचाने का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप देश में करीब 11 करोड़ महिलाओं को पीने का पानी ढोने के अभिशाप से मुक्ति मिल पाई है। उन्होंने कहा कि झारखंड सहित कुछ राज्य ऐसे हैं जहां संबंधित योजना में गति लाने की आवश्यकता है। झारखंड में नल-जल योजना में घोटाले के भारतीय जनता पार्टी सांसद संजय सेठ के आरोपों पर शेखावत ने कहा कि यदि वह कोई विशेष मामले का जिक्र कर रहे हैं तो सरकार कानून के दायरे में जांच करा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर तक पानी पहुंचे, इस संकल्प के साथ सरकार आगे बढ रही है। उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों को पीने का पानी ढोने के अभिशाप से मुक्ति मिले, इस संकल्प के साथ योजना प्रारंभ की गयी थी, उसके व्यापक परिणाम आज दिखाई देने लगे हैं। क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: