अमेजन ने भारत में अपनी भुगतान इकाई में 225 करोड़ रुपये डाले

नयी दिल्ली, अमेजन ने भारत में अपनी भुगतान इकाई अमेजन पे में 225 करोड़ रुपये डाले हैं। नियामकीय दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है।

इस नए निवेश से कंपनी अपनी प्रतिद्वंद्वियों…फोनपे, गूगल पे और पेटीएम के साथ बेहतर तरीके से प्रतिस्पर्धा कर पाएगी।

व्यापार आसूचना मंच टॉफलर के अनुसार, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल ने राइट्स आधार पर मौजूदा शेयरधारकों को 225 करोड़ रुपये के 22,50,00,000 इक्विटी शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है।’’

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पास जमा कराए दस्तावेजों के अनुसार ये शेयर अमेजन कॉरपोरेट होल्डिंग्स प्राइवेट लि. और अमेजन.कॉम.इंक्स को आवंटित किए गए हैं।

इस बारे में अमेजन की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Flickr

%d bloggers like this: