अमेरिका: कैपिटल हिल हमला मामले में मिलिशिया समूह के संस्थापक पर राजद्रोह के षड़यंत्र का आरोप

वाशिंगटन, अमेरिका में पिछले साल छह जनवरी को कैपिटल हिल (संसद भवन) पर हुए हमले के मामले में धुर दक्षिणपंथी मिलिशिया समूह ‘ओथ कीपर्स’ के संस्थापक नेता स्टीवर्ट रोड्स को गिरफ्तार कर उस पर राजद्रोह का षड़यंत्र करने का आरोप लगाया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

रोड्स हमले में गिरफ्तार होने वाला चरमपंथी समूह का उच्चस्तरीय सदस्य है और न्याय विभाग ने कैपिटल हमले के संबंध में पहली बार किसी व्यक्ति पर राजद्रोह के षड़यंत्र का आरोप लगाया है।

रोड्स से साथ-साथ ‘ओथ कीपर्स’ के एक दर्जन से अधिक सदस्यों और इससे जुड़े लोगों पर भी आरोप लगाए गए हैं।

रोड्स छह जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग में नहीं घुसा था लेकिन वह हिंसा के मंसूबों में मदद करने का आरोपी है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: