अमेरिका को हराकर इटली डेविस कप के सेमीफाइनल में

मलागा (स्पेन), इटली ने गुरूवार को यहां अमेरिका को निर्णायक युगल मुकाबले में हराकर आठ साल में पहली बार डेविस कप सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

टीम अब शनिवार को सेमीफाइनल में जर्मनी और कनाडा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी।

सिमोन बोलेली और फैबियो फोगनिनी की जोड़ी ने टॉमी पॉल और जैक सॉक को 6-4, 6-4 से हराकर इटली को 2-1 से जीत दिलायी।

इससे पहले लोरेंजो सोनेगी ने फ्रांसेस टियाफो को 6-3, 7-6 से हराकर इटली को 1-0 से बढ़त दिलायी थी। लेकिन टेलर फ्रिट्ज ने लोरेंजो मुसेटी केा 7-6, 6-3 से हराकर अमेरिका को 1-1 की बराबरी पर कर दिया।

अमेरिका के नाम 32 डेविस कप ट्राफियों का रिकॉर्ड है लेकिन पिछली ट्राफी 2007 में मिली थी।

इससे पहले क्रोएशिया की टीम ने स्पेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

क्रोएशिया का सामना सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से होगा।

फाइनल रविवार को खेला जायेगा।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: