अर्मीनिया ने सैन्याभ्यास रद्द किया, मॉस्को के साथ दूरियां बढ़ी

येरेवन (अर्मीनिया), अर्मीनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिनयान ने मंगलवार को कहा कि उनके देश ने रूसी प्रभुत्व वाली सुरक्षा संधि द्वारा तैयार योजना के तहत सैन्याभ्यास की मेजबानी करने से मना कर दिया है। प्रधानमंत्री की इस घोषाणा से इंगित होता है कि अर्मीनियाई सरकार का रूस के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है।

प्रधानमंत्री पशिनयान अर्मीनिया और अलगावादी क्षेत्र नागोर्नो-काराबाख इलाके को जोड़ने वाले गलियारे में मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने में असफलता को लेकर लगातार रूसी शांतिरक्षकों की आलोचना कर रहे है जिसे आजरबैजान के कार्यकर्ताओं करीब एक महीने से बंद किए हुए हैं।

पशियान ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अर्मीनिया का मानना है कि रूसी प्रभुत्व वाले सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (सीएसटीओ)द्वारा इस साल तैयार सैन्यभ्यास की योजना ‘‘ मौजूदा परिस्थितियों में अनुचित’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम इस साल यह सैन्याभ्यास नहीं हो सकता।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: